अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा कबाड़, दो आरोपी गिरफ्तार Gendlal Shukla August 13, 2020 कोरबा 13 अगस्त। सिटी कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में कबाड़ जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त 2020 को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि टी पी नगर निवासी कियामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी अपने कबाड़ दुकान में एक स्वराज माजदा वाहन में अवैध रुप से लोहे का कबाड़ लोड करवा कर बाहर बिकी हेतु भेजने वाला है। मुखबीर से मिले सूचना पर टी पी नगर स्थित कियामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी के कबाड़ दुकान में जाकर जांच करने पर पाया गया कि आरोपी पन्ने कबाड़ी द्वारा स्वराज माजदा वाहन क्र सीजी 11 एबी 1355 में वाहन चालक मदनलाल श्रीवास के मदद से ट्रक के पहिये का डिस्क मोटर सायकल एवं अन्य वस्तुएँ लोड कर रहा था जिसे नोटिस देकर उपरोक्त कबाड़ सामाग्री के दस्तावेज की मांग की गई जो दस्तावेज पेश नहीं कर सका।पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कियामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी पिता कल्लू मुसलमान उम्र 60 साल टी पी नगर कोरबा एवं मदनलाल श्रीवास पिता तुंगनलाल श्रीवास उन 57 साल राताखार कोरबा के संयुक्त आधिपत्य से 45 नग लोहे का डिस्क, 02 मोटर सायकल, 01 सायकल, केबल वायर एवं लोहे का पाईप जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली कोरबा में इस्तगासा कमांक 09/2020 धारा 41 (1-4)/ 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कियामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी करीब 02 माह पूर्व रेल्वे विभाग का कबाड़ चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था जो वर्तमान में जमानत पर है। Spread the word Continue Reading Previous पुलिस कॉन्स्टेबल ने विवाहिता से किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो..शिकायत करने पहुँची तो थाने से धक्के मारकर भगायाNext मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी : प्रदेश के 8 जिले यलो अलर्ट व 5 जिले ऑरेंज अलर्ट पर Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समस्या हड़ताल हैवी ब्लास्टिंग समस्याः प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने ली हड़ताल वापस Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ पर्यटन मौसम सुरक्षा पर्यटकों के लिए सतरेंगा बनी आदर्श जगह Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ पर्यावरण समस्या कुआभट्टा क्षेत्र में फैली गंदगी, लोग परेशान Gendlal Shukla November 24, 2024