मेडिकल कॉलेज: कांग्रेसियों की गुटबाजी आखिरकार सामने आ ही गई
कोरबा 13 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी पर गुटबाजी का आरोप लगाने वाले कांग्रेसियों की गुटबाजी आखिरकार खुलकर सामने आ ही गई है । हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी बता बता कर कांग्रेसियों ने जनता में भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल की, लेकिन मेडिकल कॉलेज के नाम पर जिस तरह इनकी गुटबाजी देखने को मिल रही है वह निश्चित रूप से यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की जनता का सेवा से कोई लेना देना नहीं है, आपसी लड़ाई में ही छत्तीसगढ़ का बेड़ा गर्ग हो रहा है और कोरबा को भी लड़ाई का अखाड़ा बनाकर रख दिया है।
जिस तरह एक मात्र मेडिकल कॉलेज के नाम पर आपस में इतनी तनातनी देखने मिल रही है लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई है यह सोच कर डर लगता है कि अगर इन्होंने नया संसद भवन बनाया होता या दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब नदी पर पूल बनाया होता या इन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाई होती तो पता नहीं इसका श्रेय लेने के लिए क्या-क्या नहीं कर बैठते और यह कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी पर गुटबाजी का आरोप लगाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी में इतनी मारामारी नहीं है कि हमारे बड़े नेता एक मंच पर भी ना बैठे हैं । बल्कि प्रत्येक कार्यक्रम में सारे वरिष्ठ नेता एक मंच पर उपस्थित होते हैं लेकिन उसके विपरीत कांग्रेस पार्टी में आपसी खींचतान के कारण इनके नेता एक मंच पर तो दूर एक दूसरे की शक्ल देखना भी मुनासिब नहीं समझते हैं ।