दीपका में गुणवत्ता सुधार पखवाड़ा का समापन

कोरबा 31 अगस्त। एसईसीएल दीपका में गुणवत्ता सुधार पखवाड़ा 14 से 27 अगस्त तक मनाया गया। जिसका समापन दीपका महाप्रबंधक सभागार में किया गया। समापन व निरीक्षण कार्यक्रम में गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में निरीक्षकए केमिस्ट ने गुणवता सुधारने का शपथ लिया।

कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से क्वालिटी मैनेजर प्रीति पिल्लई पूरी टीम के साथ सेंट्रल लैब दीपका एरिया, प्रिपरेशन हाल, साइडिंग सायलो रोड मोड़ का सैंपलिंग पॉइंट का निरीक्षण किया। प्रीति पिलाई ने क्वालिटी मैनेजर को कोयले की गुणवत्ता को गिरावट आने को लेकर सुधारने के निर्देश दिए। बता दें कि दीपका खदान से कोयला एनटीपीसी सीपत के लिए जाता है। यहां से होने वाले कोयले की क्वालिटी को लेकर पहले भी शिकायत होती रही है। गुणवत्ता सुधार पखवाड़े के दौरान मुख्य अतिथि दीपका महाप्रबंधक शशांक कुमार देवांगन उपस्थित थे। उन्होंने कोयले की गुणवत्ता के महत्व के बारे में लोगों को समझाया। इस अवसर पर एरिया सेल्स मैनेजर जी एस रॉय, प्रकाश निखाड़े एरिया क्वालिटी मैनेजर सुगीत शर्मा नोडल अधिकारीद्ध राकेश कुमार एरिया क्वालिटी मैनेजर गेवरा वी वी दास चीफ मैनेजर उपस्थित थे। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

Spread the word