चोरी का 140 लीटर डीजल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 24 अगस्त। साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में चोरी.चकारी का दौर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। कुछ दिनों तक इस पर ब्रेक लगने के बाद कामकाज में लगे लोगों ने खुद को एक्टिव कर लिया है। पुलिस की टीम ने इस कड़ी में 17 हजार रुपए कीमत का डीजल पकड़ा है। इस कड़ी में एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जानकारी मिली कि एसईसीएल की दीपका खदान में इस घटना को अंजाम दिया गया। परियोजना के एक हिस्से में खड़े भारी वाहनों को निशाना बनाते हुए डीजल की चोरी कर ली गई। इन्हें आनन.फानन में यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी। इस बारे में मैसेंजर के जरिए पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। इसके साथ पुलिस की टीम हरकत में आई। बताया गया कि अरोपी फुलेश्वर कश्यप निवासी हरदी बाजार के कब्जे से 35.35 लीटर क्षमता वाले डिब्बे से 140 लीटर डीजल पुलिस ने जब्त कर लिया। उसका एक साथी फरार हो गया। कहा जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट के नीचे सूनसान रास्ते से आरोपी अपनी योजना को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले पुलिस की टीम यहां पहुंच गई। आरोपी और मौके से जब्त डीजल को पुलिस थाना दीपका लाया गया। आरोपियों से जब क्राइम ब्रांच के पुलिस ने से पूछताछ की तो वह वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। क्राइम ब्रांच की टीम ने डीजल सहित कैंपर वाहन को दीपका पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसईसीएल के खदानों से लगातार डीजल और केबल चोरी की घटनाएं घट रही हैं । क्राइम ब्रांच के आरक्षक विष्णु पटले, आशीष साहू ने मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्यवाही किया। इससे पहले कोयलांचल गेवरा-दीपका में एसईसीएल की खदानों से बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी होती रही। सीआईएसएफ उठा चुकी है मामला कुछ समय पहले खदानों में बढ़ते अपराधों को लेकर सीआईएसएफ और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी रही। घटनाओं के संबंध में कई तरह के दावे किये जाते रहे और आरोप भी लगते रहे हैं। इस कड़ी में खदान की सुरक्षा में नियोजित सीआईएसएफ की भूमिका पर सवाल खड़े होते रहे हैं जबकि कई बार चोरों के द्वारा पथराव और गोली चलाने जैसी घटनाएं भी यहां पर हुईं। इसे लेकर ट्रेड यूनियनों के साथ.साथ सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कुछ महीने पहले यहां के कलेक्टर और एसपी से समस्या बताई थी। इसी के बाद अचानक बदलाव हुआ और यहां की तस्वीर में काफी कुछ अंतर झलक रहा है।