धुआं रहित चूल्हा बनाने मितानिनें कर रही लोगो को जागरूक

कोरबा 22 अगस्त। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 67 में मितानिनों के द्वारा धुआं रहित चूल्हा बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गरीब परिवार की महिलाएं जो गैस चूल्हा इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं उनके लिए लकड़ी में भोजन पकाने के लिए नवाचार के माध्यम से धुआं रहित चूल्हा बनाकर उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मितानिनों के द्वारा धुआं रहित चूहे के उपयोग के बारे में बता कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जा रही है। इस धुआं रहित चूल्हा को बनाने के लिए घर के अनुपयोगी समान को इक_ा कर लोगों को धुआं रहित चूल्हा बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। धुआं रहित चूल्हे से कौन-कौन सी बीमारी से बचाया जा सकता है धुआं रहित चूल्हे से कौन कौन सी बीमारी से बचा जा सकता है इस विषय पर मितानिनों द्वारा महिलाओं को बताया जा रहा है जैसे कि टीवी अस्थमा आंख की बीमारी गर्भवती शिशु मती महिलाओं एवं छोटे बच्चे को कई प्रकार की बीमारी से बचाया जा सकता है। मितानिनों द्वारा धुआं रहित चूल्हा बनाने में जागरूक करने में शिक्षिका अर्चना साहू, मितानिन मीना केंवट, कुसुम कँवर, कृष्णा कश्यप,शकुंतला साहू, रंजना साहू, कमला साहू, रामदुलारी साहू की विशेष भूमिका रही।

Spread the word