अशोक वाटिका उन्नयन के प्रत्येक कार्य में रहें बेहतर प्लानिंग, वर्क क्वालिटी व टाईम लिमिट का रखें विशेष ध्यान – आयुक्त

आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अशोक वाटिका उन्नयन कार्य सहित निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्येा का किया सघन निरीक्षण

कोरबा 21 जुलाई। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि प्रगतिरत अशोक वाटिका के उन्नयन का प्रत्येक कार्य बेहतर प्लानिंग के साथ संपादित कराएं तथा वर्क क्वालिटी एवं टाईम लिमिट का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि अशोक वाटिका कोरबा का विशेष स्थल बनने जा रहा है, जहॉं पर हर आयु वर्ग के नागरिकों के लिए पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा, प्राणायाम, खेलकूद सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, अत: यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें कि कार्य की वर्क क्वालिटी व निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का कम्प्रोमाईज न हों, निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा हों।

उक्ताशय के निर्देश आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अशोक वाटिका उन्नयन कार्य के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों की टीम के साथ अशोक वाटिका उन्नयन कार्य सहित निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से कोरबा के स्टेडियम रोड स्थित अशोक वाटिका का उन्नयन कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है, इस कार्य में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, योगा, प्राणायाम व खेलकूद सहित अन्य सुविधाएं शामिल की गई हैं, इसके तहत ओपन थियेटर, सिटिंग जोन, रेल टेऊक, ओपनजिम एरिया, बोटिंग जोन, रिडिंग जोन, वाटरफाल व रॉक गार्डन, हर्बल गार्डन, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन प्ले एरिया, कलरफुल फाउण्टेन, बटरफ्लाई जोन, वाटरबाडी, स्टेप्ड गार्डन, म्यूजिकल फाउण्टेन, रिलेक्सीन एरिया, स्पोट्र्स जोन साईकिलिंग टेऊक, फ्लावर जोन, वर्टिकल गार्डन, योगा जोन, फूड जोन, वेंडर जोन व चौपाटी, स्टोन फाउण्टेन, पार्किंग एरिया, लैण्ड स्केपिंग, लॉन एरिया, प्लांटेशन, उद्यानिकी, पाम कलस्टर, महिला-पुरूषों के लिए पृथक-पृथक टायलेट सुविधा, टिकट काउंटर, बाउण्ड्रीवाल व भव्य प्रवेशद्वार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। वर्तमान में अशोक वाटिका के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। आज आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कार्यो का निरीक्षण किया, विभिन्न कार्य स्थलों का अवलोकन करते हुए कार्यो के तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होने उद्यान के विभिन्न क्षेत्रों में डेऊन के निर्माण तथा बरसाती पानी की निकासी हेतु बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य किए जाने, पाथवे की चौड़ाई एवं निर्माण के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर भी सूक्ष्मता के साथ मार्गदर्शन अधिकारियों को दिए। उन्होने उद्यान में पूर्व स्थापित विद्युत खंभों की सिफ्टिंग, रिटर्निंग वाल निर्माण व जाली लगाए जाने हेतु प्राक्कलन बनाए जाने तथा अशोक वाटिका उन्नयन कार्य के तहत किए जाने वाले अन्य सभी कार्यो व सुविधाओं पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए कार्यो की बेहतरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बिहान बाजार निर्माण कार्य सहित कांशीनगर रूमगरा, दर्री, जेलगांव, अगारखार बलगी सहित अन्य विभिन्न स्थानों के निर्माण कार्यो के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण – भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने मुख्य मार्ग सहित विभिन्न वार्डो के साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया। उन्होने नियमित रूप से साफ-सफाई करने, नालियों की स्वच्छता पर सतत नजर रखने, नालियों के माध्यम से बरसाती पानी की निर्वाध निकासी सुनिश्चित कराने, स्वच्छता कार्यो के दौरान एकत्रित कचरे का तुरंत उठाव व परिवहन कर उसका उचित समापन किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Spread the word