बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले आरोपी चढ़े दीपका पुलिस के हत्थे

चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करने कर रहे थे ग्राहक की तलाश

कोरबा/दीपका दिनांक 14.6.2022 को प्रार्थी संजय सोनी पिता भुनेश्वर सोनी निवासी सोमवारी बाजार दीपका ने थाना आकर प्रथम सुचना दर्ज कराया गया था की दिनांक 10.06.2022 के रात्रि यह अपना मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक CG 12 BF 8539 को ड्यूटी से आकर अपने घर आँगन मे खड़ा कर सो गया था। सुबह उठा तो बुलेट मोटरसाइकिल आँगन से गायब थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले मे प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारीगण से मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले मे कायमी दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपी एवं मोटरसाइकिल बुलेट की पतासाजी की जा रही थी। आज मुखबिर से सुचना मिली की 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे चोरी की बुलेट मे कृष्णा नगर रेलवे फाटक के पास घूम रहे हैं। सुचना तस्दीक पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान कृष्णा नगर रवाना हुई तो दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बुलेट वाहन मे घूमते दिखे। उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुहैन खान निवासी टावर मोहल्ला , एवं अभिषेक पन्ना निवासी सुभाष नगर थाना दीपका का निवासी होना बताया गया। आरोपियों से बुलेट वाहन के सम्बन्ध पूछताछ करने पर वह कोई जानकारी नहीं दे पाए।

पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को उक्त बुलेट वाहन क्रमांक CG 12 बर्फ 8539 को प्रार्थि संजय सोनी के घर आंगन से दिनांक 10.06.22 के रात्रि मे चोरी करना तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर 457, 380, 34 IPC का अपराध घटित करने के साक्ष्य पाए जाने पर आरोपियों को आज दिनांक को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। उपरोक्त समस्त कार्रवाही मे थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व मे, स उ नि मनोज मिश्रा, आरक्षक अभिजीत पाण्डे, शेख साहवान, निर्मल सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा।

Spread the word