मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने में लगी है : सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा 19 जून। सांसद ज्योत्सना महंत के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई ईडी की कार्रवाई का विरोध कर राज्यपाल के नाम एसईसीएल महाप्रबंधक कोरबा को ज्ञापन सौंपा।   

कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में पुलिस के घुसने के विरोध में कांग्रेसजन पूरे देशभर में विरोध कर रहे है। कोरबा में भी सांसद ज्योत्सना महंत के नेतृत्व में शाम को एसईसीएल मुख्यालय कोरबा के सामने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करने में लगी है। गत दिनों मैं भी दिल्ली में थी जहां हमारे साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा धक्का.मुक्की किया गया। हमारे विरोध को दबाने का असफल प्रयास किया गया। केंद्र की मोदी सरकार चाहे कितना प्रयास कर ले हम कांग्रेसी हैं, किसी से डर कर हमारा प्रदर्शन रूकने वाला नही है। उन्होने कहा कि सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हैं ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी को ईडी का नोटिस भेजा जा रहा है, यह दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता जब अंग्रेजों से नही डरे तो भाजपा के नेताओं से कैसे डरेंगे। जब तक हम जीत नही जाते तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। 17 जून को नवसंकल्प शिविर कार्यक्रम के समापन पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसईसीएल मुख्यालय के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल से देश में लोकतांत्रिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने व दबावपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग रखी। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से एआइसीसी मुख्यालय में बलपूर्वक पुलिस के घुसने पर तत्काल हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की।     

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, पाली.तानाखार विधायक मोहिहत केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जिला कांग्रेस प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, उषा तिवारी, हरीश परसाई, कुसुम द्विवेदी, रेखा त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौरए,राजेंद्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, गोरेलाल यादव, राजीव लखनपाल, पुष्पेंद्र शुक्ला, हरकुमारी बिंझवार, मनोरा लकड़ा, अजीत दास महंत, असरफ मेमन, यशवंत लाल, असमेर सिंह पोर्ते, हरिप्रसाद शास्त्री, दौलत राम राठिया, बच्चनसाय कोर्राम, नवीन सिंह, धनेश्वरी कंवर, रज्जाक अलि, गजानंद साहू, राजेश मानिकपुरी, श्रीदेवी नायर, बीएन सिंह, विनोद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अमरजीत सिंह, मो शाहिद, नारायण कुर्रे, पियुष पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the word