जे-7 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभांरभ

कोरबा 11 जून। शहर के हेलीपेड क्रिकेट ग्राउंड में टीम जे-7 द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून को प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जहां जिला के पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के हाथों मैच का उद्घाटन किया गया।   

आईपीएल के बाद अब कोरबा में क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोलेगा। एसईसीएल हेलीपेड ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टीम जे 7 द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में जिले की कई मजबूत टीम हिस्सा ले रही है। आयोजन के उद्घाटन मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी,राजीव श्रीवास्तव,सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साय,रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू,वरीष्ठ अधिवक्ता और पार्षद अब्दुल रहमान,वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह व आयोजन समिती से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने इस अयोजन की जमकर सराहना की।मंच पर उपस्थित पुलिस के अधिकारियों ने युवाओं को पुलिसिया कार्यवाही और आने वाले वर्तमान समय में ठगी फ्रॉड करने वाले गिरोह के बारे में जागरूक किया। वही युवाओं का देश के विकास में कितना योगदान रहता है और आने वाले समय में है इस पर भी विशेष जोर दिया गया। अगले कई दिनों तक हेलीपेड ग्राउंड में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा 16 टीमो ने हिस्सा लिया है जहां खिताबी मुकाबला जीतने लिए कई टीमें जोर आजमाईश करते हुए नजर आएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Spread the word