पीड़ित से पुलिस ने लिये पांच हजार, हुई शिकायत

कोरबा 7 जून। बांगों थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल पर फरियादियों ने 5 हजार रुपए वसूली करने का आरोप लगाया है। पीडि़तो ने एसपी से मामले की शिकायत की है।   

जानकारी के अनुसार बागों थाना इलाके के चूलभट्ठी गांव के लोग पुलिस की गलत कार्रवाई से खफ ा है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रहने वाला एक युवक शराब के नशे में धुत होकर लोगों से बदसलूकी करता है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। लंबे समय से प्रताडि़त ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लेकर बांगो थाना पहुंचे। इनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ग्रामीणों को ही धमकाने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल खूंटे द्वारा इन्हें गलत मामले में फंसा देने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं 25000 की मांग भी की गई। भयभीत ग्रामीणों ने 5000 रुपए हेड कांस्टेबल को दे दिए। मगर इसके बाद भी बात नहीं बनी। वह लगातार प्रताडि़त कर रहा था। जिससे तंग आकर पीडि़त ग्रामीणों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में हेड कांस्टेबल से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Spread the word