स्वयंसेवकों ने किया स्कूल परिसर में पौधरोपण

कोरबा 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को कमला नेहरू कॉलेज कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम पाली के प्राथमिक स्कूल परिसर के गांधी औषधीय उद्यान में पौधारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वायके तिवारी के नेतृत्व में शनिदेव खूंटे, जयप्रकाश पटेल, पूजा गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने शाला विकास समिति के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह कंवर, पंच अजत राम यादव के साथ सर्पगंधा, सतावर, गिलोय तथा नीम आदि औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही धरती को शृंगारित करने का कार्य किया।   

कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों व अतिथियों को पौधों की रक्षा करते हुए वृक्ष बनने तक सेवा करने, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, मृदा प्रदूषण को रोकने की शपथ दिलाई गई। मानव जीवन और पर्यावरण के बीच शाश्वत संबंधों के बारे में जानकारी देकर प्रकृति की सेवा को दिनचर्या का अंग बना कर कार्य करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया गया। शाश्वत शर्मा, शिवम श्रीवास, योगेश रत्नाकर, मनीष कुमार, प्रियंका यादव, नाइसा सारथी ने पूर्व में रोपित पौधों की जल सेवा तथा उद्यान परिसर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए श्रमदान किया।

Spread the word