रतनपुर परिक्षेत्र से पहुंचे हाथियों का दल, ग्रामीणों में भय व्याप्त

कोरबा 9 मई। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या कम होने के बजाय और भी बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात पड़ोसी जिले बिलासपुर के रतनपुर परिक्षेत्र से पहुंचे 9 हाथियों के दल ने पाली वन अमले की परेशानी बढ़ा दी है। हाथियों के दल ने परिक्षेत्र के ग्राम भादानगोई में उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के झोपड़ीनुमा घर को ढहा दिया। बड़ी संख्या में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही कर वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया और आगे बढ़कर चैतमा परिक्षेत्र के गांव में पहुंच गए।   

आज सुबह हाथियों के इस दल को यहां विचरण करते हुए देखा गया। हाथियों के दल में दो शावक भी शामिल हैं। हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उधर कटघोरा वनमंडल के ही केंदई व पसान परिक्षेत्र में ही 42 हाथी पहले से मौजूद हैं। इन हाथियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं और उनके द्वारा सुरक्षा की मांग वन विभाग व प्रशासन से की जा रही है। लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है।

Spread the word