भारत ने बंगलादेश को 10 विकेट से पीटा

नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए कप्तान अजय कुमार रेड्डी (नाबाद 101) और सुनील रमेश (नाबाद 105) के शानदार शतकों से बंगलादेश को शनिवार को 10 विकेट से पीटकर यूएई में चल रहे पांचवें ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

भारत ने अपने पिछले दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था जबकि उसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच बारिश से धुल गया था। बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बंगलादेश ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 226 रन बनाये। भारत ने 18.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 227 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

कप्तान अजय ने 60 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन और रमेश ने 57 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए।

कप्तान अजय ने इसके अलावा आठ ओवर में चार विकेट भी हासिल किये। दीपक मलिक और पंकज भुई को दो-दो विकेट मिले। अजय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत का रविवार को दुबई में नेपाल के साथ मुकाबला होगा।

Spread the word