पुल निर्माण के लिए खोदाई के दौरान निकला कोयला

कोरबा 22 मार्च। कटघोरा से पाली के बीच नेशनल हाइवे 130 की फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है। सुतर्रा के आगे रापाखर्रा नाले में फोरलेन पुल का निर्माण करने खुदाई की जा रही है। जब गड्ढा खोदा गया तो यहां बड़ी मात्रा में कोयला निकलने लगा। जब इसकी खबर ग्रामीणों को हुई तो बटोरने के लिए लोग जुट गए। ऐसा लगा कि लोग यहां काम करने आए हैं, लेकिन कोयला लेकर जो भी साधन मिला, उसमें घर ले गए।   

फोरलेन सड़क के लिए चौड़ीकरण के साथ ही नदी-नालों में पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए रापाखर्रा नाला के दोनों किनारे खुदाई की गई है। यहां पर पहले से ही कोयले का भंडार है। यह क्षेत्र ढेलवाडीह, बगदेवा कोयला खदान से जुड़ा हुआ है। ढेलवाडीह खदान अंडरग्राउंड है, लेकिन नाला किनारे कोयला सतह पर दिखता है। इसकी वजह से यहां बड़ी मात्रा में कोयला निकला। खुदाई का काम जेसीबी से किया जा रहा है। इसकी वजह से ग्रामीणों को कोई मना करने वाला भी नहीं है। रोज ग्रामीण पहुंचते हैं और कोयले को मिट्टी से अलग कर ले जाते हैं। ठेका कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि मना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। जब कोयला लेकर जा रहे ग्रामीणों से इस विषय में पूछा गया तो उनका कहना है कि दो दिनों की खुदाई में रापाखर्रा पुलिया में बड़ी मात्रा में कोयला निकल रहा है। और वे इसको अपने घर के उपयोग के लिए लेकर जा रहे हैं। बतादें की इतनी बड़ी मात्रा में कोयला निकलने की अभी तक खनिज विभाग को जानकारी नही होने से कोयले की बड़ी मात्रा को ग्रामीणों द्वारा खपाया जा रहा है।

Spread the word