लोक सदन का रायपुर में संत श्री युधिष्ठिर जी के आशीर्वाद के साथ हो गया आगाज..

रायपुर 20 फरवरी। शनिवार को धार्मिक तीर्थ स्थल पूज्य शदाणी दरबार में दैनिक लोक सदन के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि रायपुर और कोरबा से प्रकाशित दैनिक लोक सदन का समाज के जागृति और शैक्षणिक सामाजिक दिशा में अपना अहम योगदान होगा ऐसी मैं कामना करता हूं।
उन्होंने लोक सदन का विमोचन करते हुए अपने महत्ती आशीर्वाद में कहा कि सुरेशचंद्र रोहड़ा और श्रीमती शालू रोहरा का पत्रकारिता के दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है जिसे मैं कह सकता हूं आने वाला समय अनिवार्य रूप से रेखांकित करेगा।
आज रायपुर और कोरबा से एक साथ प्रकाशित दैनिक लोक सदन का विमोचन रायपुर के पूज्य शदाणी दरबार में सादगी पूर्ण रूप में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें नगर के बौद्धिक वर्ग गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर दैनिक लोक सदन के संपादक सुरेशचंद्र ने आशा व्यक्त की कि दैनिक लोक सदन अपनी हर एक लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाएगा और पत्रकारिता के दिशा में नवीन मानदंड स्थापित करने का अथक प्रयास करेगा। लोक सदन में नवीन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रकाशक श्रीमती शालू रोहरा के साथ उनकी परिवारिक सदस्य श्री मती मधु नानवानी, तरूण नानवानी, लोक सदन के प्रमुख सहयोगी कमल सर्व विद्या, रायपुर से किशोर कुमार साहू, राजन कुमार सोनी, प्रेम प्रकाश छाबड़ा,रोमा वाधवानी, तपन मुखर्जी उपस्थित रहे।

Spread the word