हीरासिंह की प्रतिमा को किया खंडित, अपराध दर्ज
कोरबा 19 फरवरी। गुरसियां के हाट-बाजार परिसर में स्थापित की गई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दिवंगत हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति को किसी बदमाश ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। एसडीएम व पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया। मामलें में बांगो पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 295 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा संस्थापक सदस्य व पूर्व विधायक स्व हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा गुरसिंया में पिछले सप्ताह स्थापित की गई थी। गुरूवार की रात किसी अज्ञात बदमाश ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही निर्मल सिंह मरकाम सभापति गोंडवाना महासभा, गोंगपा के प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन, वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल बहादुर कोर्राम व जनपद अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों ने समेत अन्य लोग स्थल पर पहुंच गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी बांगो राजेश पटेल भी स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। एसडीएम ने पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस से मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने कहा। एसडीएम ने इस संबंध में नाराज गोंगपा नेताओ को समझाइश भी दी। पार्टी नेताओं ने बताया कि एसडीएम ने क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर जल्द ही दादा मरकाम का प्रतिमा स्थापित कराए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपितो को जल्द पकड़ कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। इस मौके पर गोंडवाना महासभा के पूर्व सभापति शिवनारायण सिंह पोर्ते, गुरसिया सरपंच दिलेश्वर आयाम, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर आरमेक्शन युवा मोर्चा गोंगपा कोरबा व गोंगपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।