कीमती जेवरात महिला को वापस लौटाया, मिली प्रशंसा

कोरबा 17 फरवरी। ईमानदारी एक ऐसा गुण है जो खुद को संतुष्टि और दूसरों को प्रसन्नता से भर देता है। जांजगीर-चांपा जिले से कोरबा पहुंची एक महिला की परेशानी तब बढ़ गई जब उसके कीमती आभूषण ऑटो में ही छूट गए। ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देकर इस सामान को वापस करने के साथ महिला के चेहरे में मुस्कान बिखेरने का काम किया।

कोरबा में जिला ऑटो संघ के अनेक सदस्यों के द्वारा पहले भी इस तरह के उदाहरण पेश किए जा चुके हैं। इसलिए ईमानदारी की चर्चा हर बार होना स्वभाविक है। चांपा से कोरबा पहुंची महिला केवरा बाई ने ऑटो के जरिए अटल आवास पंप हाउस का रास्ता तय किया। इस दौरान अनाज की बोरियां उतार ली गई लेकिन आभूषण वाला बैग ऑटो में छूट गया। इससे परेशान महिला कुछ ही देर के बाद ऑटो संघ के कार्यालय पहुंची। ऑटो संघ के जिला अध्यक्ष गिरजेश सिंह बताते हैं कि घटनाक्रम को लेकर महिला तनाव में थी। हमने उसे चाय पानी के लिए पूछा और बकायदा उसका बैग वापस लौटाया। हमने सभी सदस्यों को यात्रियों के छूटे हुए सामान हर हाल में जमा कराने को कहा है।

Spread the word