श्याम मंदिर में हुआ श्याम चरित्र पाठ, स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 16 फरवरी। श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम सखी मंडल द्वारा श्री श्याम मंदिर के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से श्री श्याम चरित्र पाठ का आयोजन गणेश वंदना के साथ किया गया।

पाठ के दौरान बनारस से पधारे शंकर मनहर व मीनू दुबे द्वारा श्याम बाबा के भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसमें देर शाम तक श्याम प्रेमी रस में डूब कर आनंद के साथ झूम उठे। इसके उपरांत रात 8 बजे से श्री श्याम रसोई का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थापना दिवस पर भजनों की आकर्षक प्रस्तुति देने वाले कथा गायन शंकर मनहर का मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा शालए श्रीफल व दुपट्टा भेंटकर स्वागत किया। श्री श्याम सखी मंडल द्वारा मीनू दुबे का स्वागत किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मोदी ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष श्याम मंदिर का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सभी भक्तों ने देर शाम तक भजनों का आनंद लिया। इसके उपरांत अगले दिन एकादशी पर श्याम बाबा का संकीर्तन भी रखा गया। जिसमें भी बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। आयोजन के प्रायोजक उषा.नरेन्द्र अग्रवाल थे।

Spread the word