महिला कर्मी के साथ मारपीटः नाराज मजदूरों ने घेरा विद्युत संयंत्र

कोरबा 9 जनवरी। कसईपाली स्थित एसीबी कंपनी के विद्युत संयंत्र के कर्मियों ने काम बंद कर घेराव कर दिया और दिन भर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने सुपरवाइजर पर महिला कर्मी के साथ अभद्रता करते मारपीट करने का आरोप लगाया। शाम को माफी मांगने पर आंदोलन खत्म हुआ।

चाकाबुड़ा कसईपाली में आर्यन कोल बेनीफिकेशन एसीबी कंपनी का 30 मेगावाट क्षमता विद्युत संयंत्र संचालित है। शनिवार को संयंत्र में कार्यरत महिला व पुरूष मजदूरों ने सुबह से काम बंद कर घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मियों का आरोप था कि कंपनी में कार्यरत सुपर वाइजर परेडा व गौरंगा बहेरा ने सात जनवरी को दोपहर एक महिला कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच किया। उनकी मांग थी कि महिला कर्मी के साथ अभद्रता करने वाले दोनों सुपरवाइजर को काम से बाहर निकाले और महिला कर्मी से माफी मांगे। उनका आरोप था कि कुछ ही दिन पहले कंपनी के कर्मियों ने अपने पीएफ नंबर, मासिक वेतन भुगतान तथा अन्य मांगों को लेकर एसीबी कंपनी के 270 मेगावाट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया था।

इस दौरान एसीबी कंपनी के प्रबंधन द्वारा लिखित में एक माह के भीतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कंपनी के चहेते कर्मियों द्वारा संयंत्र में कार्यरत महिला, पुरूष कर्मी के साथ ही सफाई कर्मचारियों को जबरन का परेशान व प्रताड़ित कर रहे हैं। उनका कहना है कि सभी को काम से बाहर निकाला जा रहा है। दिन भर चले प्रदर्शन के दौरान अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए काफी संख्या में दीपका पुलिस बल उपस्थित रहा। आंदोलन अनिश्चतकालीन चलता देख पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करा समझौता कराया। तब दोनों सुपरवाइजर ने माफी मांगी। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले कर्मियों व ग्रामीण शांत होकर वापस लौटे।

Spread the word