टोनही कहकर किया प्रताड़ित, अपराध दर्ज

कोरबा 2 जनवरी। मकान की नींव खोदाई एवं उसमें आ रहे व्यवधान को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला को आये दिन टोनही कहने पर कुसमुण्डा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध टोनही प्रताडऩा का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कुसमुण्डा थाना अंतर्गत कुचैना बस्ती निवासी श्रीमती शशि कंवर उम्र 40 पति शिवमंगल सिंह कंवर के साथ उसके पड़ोसी मदन कंवर का एक जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। मदन सिंह के परिवार में उसकी पत्नी राजकुमारी बाई उसका छोटा भाई अशोक सिंह, उसकी पत्नी सुशीला बाई तथा बोधसिंह के द्वारा आये दिन बगल में मकान बनाने के लिए नींव खुदाई के दौरान विवाद किया जाता रहा। बताया जाता है कि दोनों परिवारों के मध्य वर्ष 2014 में भी इसी तरह का विवाद हुआ था, लेकिन उस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों के मध्य समझौता करा दिया था, जिसके कारण इनके मध्य 7 वर्ष तक स्थिति सामान्य बनी रही।

इसी बीच पुनः मकान की नींव खुदाई को लेकर विवाद बढऩे पर मदन सिंह के परिवार के लोग राज कुमारी बाई को लगातार टोनही कहकर प्रताड़ित करने लगे। विवश होकर पीडिता ने कुसमुण्डा पुलिस को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कुसमुण्डा पुलिस ने प्रार्थीयां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1/22 धारा 294, 506, 34, भादवि एवं 4-5 टोनही प्रताडऩा अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word