चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया उर्जा संरक्षण का संदेश

कोरबा 27 दिसंबर। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत क्रेडा विभाग ने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उर्जा संरक्षण एवं उर्जा दक्षता विषय पर स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।

क्रेडा विभाग की उप अभियंता सुनीता श्रीवास ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों एवं अभिभावकों में उर्जा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक ज्योति उईके ने बताया कि शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के ढाई सौ विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। दो समूहों में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज व डीएमसी एस अम्बष्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की। ग्रुप ए चित्रकला में श्रद्धा यादव पूर्व माध्यमिक शाला दादरखुर्द प्रथम साक्षी रात्रे पूर्व माध्यमिक शाला बुंदेली द्वितीय तथा वेनिशा सिंह, पूर्व माध्यमिक शाला सिंघिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी चित्रकला में सरोज चंद्रा, विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो ने प्रथम स्थान जितेंद्र कुमार साहू, दिल्ली पब्लिक स्कूल बाल्को ने द्वितीय तथा अमन कुमार हाईस्कूल स्याहीमुड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप ए स्लोगन में साक्षी साहू निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिस्दी ने प्रथम योगिता कंवर केजीवीपी कटघोरा ने द्वितीय तथा शहजादी बानो बाल मानस विद्या मंदिर रामपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप बी स्लोगन में दीपिका सारथी हाई स्कूल स्याहीमुड़ी ने प्रथम सूर्य प्रकाश सूर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार ने द्वितीय तथा सोनी हाई स्कूल परसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व दो हजार का नगद पुरस्कार व स्लोगन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमशः तीन हजार, दो हजार एवं एक हजार का नगद पुरस्कार क्रेडा विभाग द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में निर्णायकों डा फरहाना अली, जयश्री महुलीकर, अनीता ओहरी, मंजू तिवारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रेडा विभाग के एई रविकांत वर्मा, कंप्यूटर आपरेटर देव बंजारे व पियूष भारद्वाज का सहयोग रहा।

Spread the word