तीन सरपंच और 45 पंचों के रिक्त पदों के लिए होगा निर्वाचन

कोरबा 26 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंच व सरपंच के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। जिले में मोरगा, करतला और जेमरा ग्राम पंचायतों में सरपंच के अलावा पंच के 45 पदों के लिए चुनाव होगा। निर्वाचन विभाग ने चुनाव के लिए 20 जनवरी को मतदान तय कर दी है।

जिला निर्वाचन विभाग ने पंचायत उपचुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी निर्वाचन सूचना का प्रकाशन 28 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है। जिले के पांचो ब्लाक के चिन्हाकित गांवा में सरपंच व पंच पद के लिए उपचुनाव होना है। जिला निर्वाचन विभाग के जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख तीन जनवरी है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी छह जनवरी को नाम वापस ले सकते हैं। निर्वाचन सूची तैयार करने के साथ प्रतीक चिन्ह इसी दिन आबंटित किया जाएगा। चुनाव लड़ने वालों को 14 दिन प्रचार प्रसार के लिए समय मिलेगा 20 जनवरी को निर्धारित केंद्रों में मतदान होगा। एक ओर जहां तीन सरपंच पद के लिए चुनाव होना है वही कोरबा में 11, करतला में आठ, कटघोरा में चार, पाली में आठ, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में 14 पंचों का चुनाव निर्धारित है। मतदान के लिए समय सुबह सात से दोपहर तीन बजे निर्धारित किया गया है। मतगणना चुनाव स्थल में ही शाम पांच बजे से होगी। मतपत्रों का सारणीकरण व परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को होगा। जिला निर्वाचन विभाग ने प्रत्येक मतदान केंद्रों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया है। मतदान बैलट मतपत्र के आधार पर होगा। इधर चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों ने मतदाता सूची प्रकाशन के बाद से ही शुरू कर दिया है। गांव में उपचुनाव के लिए माहौल बनने लगा है।

Spread the word