एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के तत्वावधान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वार्षिक खेलकूद, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से बच्चों ने विभिन्न खेलकूद के माध्यम से शारीरिक विकास का संदेश दिया। साथ ही मन एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए बौद्धिक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आवासीय बच्चों को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। वहीं गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि छात्रावास में बच्चे जीवन जीने की कला सीखते है और श्रेष्ठ नागरिक बनते है साथ ही जीवन मे बेहतर अनुशासन के साथ रहते हुए समाज एवं परिवार का नाम रौशन करते है। श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह ने भी आवासीय विद्यालय जीवन पर प्रकाश डाला। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, जिला पंचायत सभापति गणराज सिंह कंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नैतिक शिक्षा पर जोर देने की बात कही। कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुरेश गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, रधुवीर दुबे, दिलेश्वर आदिले, अरविंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील जायसवाल, विनय पांडेय व आभार प्रदर्शन प्राचार्य एमपी पटेल ने किया।

Spread the word