बच्चों एवं परिवार के हर सदस्य को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक बनाएंः कोसरिया

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में मुख्य अभियंता ने आवासीय कॉलोनी में रोपे पौधे और बच्चों ने ऊर्जा बचाने के लिए कैनवास पर चलाई तूलिका

कोरबा 17 दिसंबर। आज के समय में बच्चों एवं परिवार के हर सदस्य को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक बनाएं। घर में अनावश्यक बिजली की खपत न करें। दिन के समय खिड़की दरवाजे खोलकर सूरज की रोशनी का उपयोग करें। इसके अलावा रोजमर्रा के कार्यों में हम सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दें। यह बातें मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन में कही। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र में 8 से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया।

पूरे सप्ताह ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें रोड शो एवं साइकिल रैली, चित्रकला स्पर्धा, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं आवासीय कॉलोनी में पौधरोपण किया गया। समापन समारोह में चित्रकला स्पर्धा के विजेता बच्चों को मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार बांटा गया। इनमें धैर्य ठाकुर, रूपांशी देवांगन, अनाया लकरा, भावना चंद्रवंशी, उत्कर्ष देवांगन एवं पावनी पित्रोदा शामिल हैं। समापन समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामजी सिंह, संदीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, अधीक्षण अभियंता एके सिन्हा द्वारा ऊर्जा संरक्षण के अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता नीरज वैश्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्रबंधक (पर्यावरण) संजय झा ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता अनिल साय, आरजी नेताम, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरके साहू, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।

Spread the word