गोकुल नगर व अटल आवास में नहीं आ रही कचरा गाड़ी, लोगों की बढ़ी समस्या
कोरबा 13 दिसंबर। नगर निगम से चलने वाली कचरा गाड़ी सप्ताह से जिला जेल के पीछे गोकुल नगर व अटल आवास में नहीं आ रही। घर में रखे कचरा डिब्बों के भरने से कालोनी में ही जगह-जगह कचरा डंप हैं। कचरा उठाने वाले वाहनों के नियमित नहीं आने से कालोनी में फैल रही गंदगी से यहां के रहवासी हलकान हैं। स्वच्छता के अभाव में शहर के गोकुल नगर कालोनी की दशा स्लम बस्ती की तरह हो गई है।
हाउसिंग बोर्ड की कालोनी में नाली जाम और सीवरेज की समस्या पहले से व्याप्त है। कचरा उठाने वाले वाहनों के नहीं आने से यहां के लोगों को दोहरी समस्या से जूझना पड़ा रहा। कचरा गाड़ी 15 दिन पहले बिगड़ गया था, वैकल्पिक तौर पर ट्रैक्टर से कचरे की ढुलाई हो रही थी। सप्ताह भर से ट्रैक्टर भी नही भेजा जा रहा है। घरों में सूखा और गीला कचरों के लिए अलग-अलग डिब्बा दिया गया है। सूखे कचरे सड़क किनारे और गीले को नाली में फेंका जा रहा है। कालोनी वासियों की माने तो समस्या की सूचना निगम प्रशासन को दी जा चुकी है, इसके बावजूद भी निराकरण के लिए पहल नहीं की जा रही। कचरा फेकने वाली वाहनों की कतार नगर निगम के वाहन डिपो में लगी है। निगम की गाड़ी अकेले गोकुल नगर ही नहीं बल्कि अटल आवास से भी कचरा संग्रहण करती थी। गोकुल नगर की तरह ही अटल आवास कालोनी में भी गंदगी फैल रही है। जाम हो चली नालियों के कारण कालोनी का गंदा पानी सड़क में बह रहा है। अधिकांश मार्गों के सीवरेज जाम हो चुके हैं, इससे अंडर ग्राउंड वाटर सप्लाई के लीकेज पाइप में गंदगी फैलने की संभावना बढ़ गई है। समय रहते सुधार नहीं हुई तो डायरिया जैसी बीमारी फैल सकती है। कालोनी में स्वच्छता के लिए न तो नगर निगम की ओर से सुध ली जा रही न ही हाउसिंग बोर्ड ध्यान दे रहा।