वार्ड क्र. 11 में निगम ने थोक में हटाया अतिक्रमण

नाले व पानी निकासी मार्ग में अतिक्रमण कर बना लिए गए थे घर

कोरबा 11 दिसम्बर। नगर निगम केारबा द्वारा वार्ड क्र. 11 में थोक में अतिक्रमण हटाते हुए अवैध कब्जा कर बनाए गए 10 मकानों को जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़कर अतिक्रमण को हटाया तथा अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे दोबारा अतिक्रमण का प्रयास न करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा द्वारा निगम के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों तथा अतिक्रमण दस्ते को पूर्व से ही कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण पर सतर्क नजर रखे तथा जहॉं कहीं भी नया अतिक्रमण होते पाया जाता है, उसे तत्काल रोके तथा हटाने की कार्यवाही त्वरित रूप से करें। निगम के वार्ड क्र. 11 पानी टंकी स्थित जोन कार्यालय के आगे कई अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए मकानों का निर्माण किया जा रहा था, यह स्थल पानी निकासी का मार्ग है तथा यहीं से होकर बारिश का पानी नाले में जाकर मिलता है, इस स्थल पर अतिक्रमण होने से पानी निकासी की गंभीर समस्या पैदा हो जाती, उक्त स्थल पर अतिक्रमण होने की जानकारी प्राप्त होते ही निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा तथा वहांॅ पर बनाए जा रहे 10 मकानों को जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से हटाकर वहांॅ पर हो रहे अवैध कब्जे को रोका। अतिक्रमण दस्ते के अधिकारी कर्मचारियों ने इन अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार दर्री जोनांतर्गत वार्ड क्र. 52 नीलगिरी बस्ती में भी सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था, इसकी सूचना प्राप्त होते ही निगम के अतिक्रमण दस्ते ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थल पर पहुंचकर उक्त किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया तथा संबंधित को भी कड़ी हिदायत दी।

अतिक्रमण पर रखें सतर्क नजर, करें त्वरित कार्यवाही- आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने निगम के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यस्थलों में अतिक्रमण पर सतर्क नजर रखें तथा जहॉं कहीं भी अतिक्रमण, अवैध कब्जा दिखे, उसकी तत्काल सूचना अतिक्रमण दस्ते को दें, साथ ही यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी नया अतिक्रमण न होने पाएं। उन्होने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त होते ही अविलंब अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही करें।

Spread the word