चिटफंड कम्पनी फ्यूचर गोल्ड इंफ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड के असिस्टेंट डायरेक्टर ग्वालियर से गिरफ्तार

कोरबा 4 दिसंबर। रकम दुगुना करने के नाम पर आम लोगों से राशि जमा करा चिटफंड कंपनी फ्यूचर गोल्ड इंफ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कार्यालय बंद कर भाग गए थे। मामले में पुलिस ने कंपनी के एक डायरेक्टर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस चिटफंड कंपनी द्वारा अर्जित चल.अचल संपत्ति का चिंहाकन कर रही हैए ताकि कुर्की कार्रवाई की जा सके।

रायगढ़ जिले के टाटी थाना छाल निवासी राम प्रसाद 64 वर्ष ने पुलिस को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि फ्यूचर गोल्ड इंफ्राबिल्ड इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों द्वारारकम निवेश करने पर पांच वर्ष छह माह में रकम दुगुना होना बताया गया था, तब 19 सितंबर 2013 को 3 लाख 52 हजार 750 रुपये जमा किया था। उक्त कंपनी की कोरबा शाखा जून 2015 में बंद हो गई तथा कंपनी में निवेश किया गया रकम व उसका ब्याज अभी तक नहीं मिला। इस पर कटघोरा थाना में धारा 420,34 भादवि, 4,5,6 चिटफंड व मनीसकुर्लर एक्ट, धारा 10 छत्तीसगढ़ के तहत मामला कायम कर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया 32 वर्ष व दिनेश सिंह भदौरिया 37 वर्ष दोनों निवासी रिदौली, थाना पाबई, जिला भिण्ड को वर्ष 2016 व 16 फरवरी 2018 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

मामले का एक आरोपित मध्य प्रदेश में होने जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मिली। इस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी की अगुवाई में टीम गठन कर आरोपित को गिरफ्तार करने रवाना किया गया। सात दिन तक टीम मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों भिण्ड, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल आदि में गोपनीय तौर पर पतासाजी की। तब कंपनी के असिस्टेंट डायरेक्टर विनित कुमार फाल्के 62 वर्ष, निवासी शब्द प्रताप आश्रम, कोटेश्वर रोड, थाना बहोडापुर, जिला ग्वालियर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैै, जिसे कटघोरा लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Spread the word