कोरबा जिले में धान ख़रीदी की तैयारी हुई पूरी, एक नजर में सब कुछ देखें- जानें

कोरबा 30 नवम्बर। प्रदेश के साथ जिले में भी समर्थन मूल्य पर पहली दिसम्बर यानि बुधवार से धान खरीदी शुरू हो रही है। जिला प्रशासन ने धान खरीदी की सभी तैयारी पूरी कर ली है। एक नजर में देखें पूरी तैयारी-

  • 1 दिसम्बर 2021 से खरीदी जायेगी धान
  • कोरबा जिले में 41 समितियों के 55 उपार्जन केन्द्रों पर होगी खरीदी।
  • अब तक लगभग 40 हजार 472 किसानों ने कराया पंजीयन, इस वर्ष अब तक आठ हजार 164 नये
    किसान हुये पंजीकृत।
  • इस वर्ष एक लाख 54 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी का अनुमान।
  • वर्तमान में उपलब्ध बारदाना दो हजार 603 गठान, 13 लाख एक हजार 226 नग बारदाना।
  • कटघोरा के रंजना, पाली के नुनेरा, पोड़ी -उपरोड़ा के तुमान और लैंगा तथा कोरबा विकासखण्ड के नकटीखार और करतला में बेहरचुंवा में छह नए धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए।
  • अवैध धान की आवक और बिक्री रोकने के लिए जिले में 15 चेकपोस्ट बने।
  • एसडीएम और तहसीलदारों की अध्यक्षता में जांच दलों का गठन। उपार्जन केन्द्र स्तर पर निगरानी समितियां भी बनीं।
Spread the word