बेकाबू कार पलटी खेत में, चालक सहित तीन घायल

कोरबा 22 नवम्बर। छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश और झारखंड को कनेक्ट करने वाले नेशनल हाईवे संख्या 130 बी में छिबारीपारा के पास हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गये। वे झारखंड के गढ़वा से रायपुर जा रहे थे। पीड़ितों को सीएचसी कटघोरा में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर एनएच 130बी में बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत कोनकोना पंचायत के छिबारीपारा इलाके में यह दुर्घटना हुई। बताया गया कि कार संख्या सीजी.04एनई.6741 इस हादसे का शिकार हुई। इसे पुष्पेंद्र सिंह चला रहा था। पीछे उसके माता-पिता सवार थे। ये तीनों रविवार को झारखंड के शहर गढ़वा से रवाना हुए थे। इन्हें रायपुर पहुंचना था। कोरबा जिले में प्रवेश करने के दो घंटे बाद उनके साथ हादसा हुआ। बताया गया कि विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा से आवाजाही के दौरान छिबारीपारा कोनकोना में एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार एकाएक बेकाबू हो गई। जिस अंदाज में बाइक आगे चल रही थी, उससे कार चालक काफी डर गया था। उसने हर हाल में संभावित हादसे को टालने का प्रयास किया लेकिन इसी दरम्यान कार नियंत्रण से दूर होने के साथ हाईवे से उतर गई और खेत में जा घुसी। हादसे में कार का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक और उसके माता-पिता घायल हो गये। पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर हुई घटना की जानकारी जल्द ही पुलिस को मिली। जिसके बाद निरीक्षक राजेश पटेल स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। आसपास के ग्रामीण भी तब तक यहां पर जुट गए थे। इन सभी ने मशक्कत करते हुए कार में मौजूद तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाला। उन्हें फौरी तौर पर स्थानीय अस्पताल में उपचार दिलाने के बाद कटघोरा भेज दिया गया।

Spread the word