पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन पर मनाया गया सद्भावना दिवस , अधिकारी कर्मचारियों ने ली सद्भावना से काम करने की शपथ

शासकीय अवकाश के कारण एक दिन पहले ही ली शपथ

कोरबा 19 अगस्त 2021। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया जाता है । कल 20 अगस्त को मोहर्रम के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित होने के कारण आज 19 अगस्त को ज़िला अधिकारियों और कर्मचारियोंने सद्भावना की शपथ ली ।आज शाम साढ़े चार बजे कलेक्टोरेट प्रांगण में इकट्ठे हुए अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने के लिए शपथ ली। डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण खलखो ने सभी को शपथ दिलाई और स्व. श्री राजीव गांधी के आदर्शों और विकासपरक सोच से अवगत कराया।

अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किए बिना देश की सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने की शपथ ली। सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी प्रतिज्ञा की।

Spread the word