थानों में फरियादियों की करें मदद, एक ही कार्य के लिए न बुलाएंः एसपी पटेल

कोरबा 12 अगस्त। बुधवार को एसपी भोजराम पटेल ने थाना.चौकी में पदस्थ मददगारों की मीटिंग ली। ऐसा पहली बार हुआ है जब एसपी ने थानों तक सीमित रहने वाले मददगारों की मीटिंग लेकर उन्हें जरूरी निर्देश दिया है। थाना-चौकी में सबसे अहम पद मददगार की होती है, जो वहां मदद के लिए पहुंचने वाले फरियादियों को सबसे पहले मिलते हैं।

ज्यादातर मददगारों का व्यवहार रूखा रहता है। साथ ही फरियादियों को सही जानकारी न देकर एक ही कार्य के लिए बार-बार घुमाया जाता है। एसपी भोजराम पटेल इन दिनों फील्ड पर जाकर लोगों से मिलकर पुलिसिंग की फीडबैक भी ले रहे हैं। इस दौरान थानों में फरियादियों को होने वाली परेशानी का भी पता उन्हें चल रहा है। इसलिए बुधवार को उन्होंने जिले के सभी थाना-चौकी के मददगारों की मीटिंग रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि थानों में पहुंचने वाले फरियादियों को सीधी संपर्क मददगार से ही होता है, जहां मददगार के शालीन व्यवहार, रुचि लेकर मदद समेत फरयादियों के समस्या के समाधान के लिए तत्पर होने से संबंधित थाना समेत वहां के पुलिस की अलग छवि बनती है। इसलिए जवाबदेही व निष्ठा के साथ कार्य करें। फरियादियों की मदद करें और एक ही कार्य के लिए बार-बार न बुलाएं। इसके अलावा मददगारों को थानों में शासकीय दस्तावेजों को अपडेट करने, तखतियों, रजिस्टरों का संधारण कर समय पर वरिष्ठ कार्यालय में चाही गई जानकारी को समय पर भेजने में प्रभारी और मुंशी की मदद करने का निर्देश दिया गया।

Spread the word