जिले में अभी तक 950.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

कोरबा 11 अगस्त 2021. कोरबा जिले में चालू बारिश सीजन के दौरान एक जून से 11 अगस्त तक कुल 950.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। बुधवार 11 अगस्त तक तहसील कोरबा में 898 मिलीमीटर, करतला में 648.3, कटघोरा में 1140.4, पाली में 727.4 और पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 1007.7 मिली, दर्री में 1328.4 मिली एवं हरदीबाजार तहसील में 902.8 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 6653 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 5726.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक इस वर्ष 926.3 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा की तुलना में अभी तक 72.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील दर्री में 103 प्रतिशत, तहसील कटघोरा में 81 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 86 प्रतिशत, हरदीबाजार में 68 प्रतिशत, कोरबा में 65 प्रतिशत, करतला में 47 प्रतिशत एवं तहसील पाली में 55 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

Spread the word