निगम के विपक्षी पार्षदों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग
कोरबा 31 जुलाई। भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। देबू कंपनी के पॉवर प्लांट नहीं लगाने पर रिसदी के किसानों की जमीन वापस दिलाने की मांग की। इसके अलावा निगम के विपक्षी पार्षदों पर घटिया सड़क निर्माण के विरोध में शहर सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराने पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की भी मांग हुई। इस घटनाक्रम की राज्यपाल को पूरी जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू, प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनोज पराशर, भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, रिसदी के सुमित दान, हरिशंकर कंवर शामिल थे।