नाले में दो साल की बच्ची बहकर लापता

कोरबा 29 जुलाई। गुंजन नाला में मां के साथ गई 2 साल की बच्ची पानी का बहाव बढ़ जाने से बहकर लापता हो गई। गोताखोर टीम की ओर से खोजबीन की जा रही है। पाली विकासखंड में ग्राम पंचायत नानपुलाली के आश्रित मोहल्ला कछारपारा निवासी विनोद पटेल की पत्नी बुधवार दोपहर 12 बजे अपनी 2 साल की बच्ची तान्या को लेकर पास के गुंजन नाला में गई थी। जहां वह कपड़ा धो रही थी। पास में ही उसकी बच्ची खेल रही थी।

इस दौरान अचानक नाला में पानी बढ़ने से आए तेज बहाव में बच्ची बह गई। जिससे वह लापता हो गई। लोगों ने इसकी सूचना 112 को दी। जिसके बाद 112 टीम के आरक्षक रमेश कश्यप व चालक आनंद कंवर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दूर तक पतासाजी की। इस दौरान नानपुलाली के आगे गांव सलिहाभाठा के लोगों ने नाला में बहते हुए बच्ची को देखना बताया। 112 की टीम ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। साथ ही लोगों की मदद से संभावित जगह पर जाल फेंककर खोजबीन की गई। पुलिस ने गोताखोर की टीम नगर सेना कार्यालय से वहां भेजी गई। जिसके बाद गोताखोरों ने लापता बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी है।

Spread the word