निगम की उपेक्षा, पार्षद मद से कराना पड़ रहा विकास कार्य

कोरबा 17 जुलाई। वार्ड क्रमांक 56 में पार्षद मद से सात लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भूमि पूजन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रामसिंह ने कहा कि सीसी रोड का निर्माण कार्य नगर निगम को अपने मद से कराना चाहिए। बिजली, पानी, नाली, सड़क जैसे मूलभूत कार्य का दायित्व निगम का होता है, पर निगम के उपेक्षा पूर्ण रवैय्ये के कारण यह कार्य पार्षद मद से कराया जा रहा। विकास कार्यों को लेकर निगम की गतिविधि पूरी तरह से ठप है।

कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश महासचिव दीपनारायण सोनी एवं जिला शहर अध्यक्ष वैभव शर्मा भी उपस्थिति रहे। प्रदेश महासचिव सोनी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 56 की पार्षद पद्मा साहू ने घर के चुल्हे से निकलकर अपने वार्ड की समस्याओं को निगम की सदन में चर्चा में लाकर वार्ड की चहुंमुखी विकास के लिए कदम उठाया है, जो पार्षद निधि से गांव की सीसी रोड नाली निर्माण कार्य कराना प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर पार्षद पद्मा साहू, रामचन्द्र यादव, रामशरण सिंह, कुवार सिंह चौहान, कपिलेर्श्वर सिंह तवर, कमल साय यादव, रूद्र शरण सिंह, कुसमुण्डा ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर, हरिराम साहू, बेदराम साहू, समारू केंवट, अशोक केंवट, मोती केंवट, कृपाल सिंह, राकेश तंवर, रोहन तंवर, मुकेश यादव, सोमेर्श्वर सिंह, बिटटू, सुरज यादव, इंद्रपाल सिंह, सरजू यादव, मधु कंवर, हनिफ खान, सतिश पाठक, टार्जन, रिंकू तवर, मनीराम, अर्श्वनी, हेमराज के साथ साथ भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Spread the word