वनांचल चौकी लेमरू में बुजुर्गों का किया गया सम्मान

कोरबा 16 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीना के द्वारा आज दिनांक 15 जून 2021 को बुजुर्ग दिवस के अवसर पर बुजुर्ग व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करने वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने के सम्बंध में निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया था।

उपरोक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवम नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लेमरू उप निरी कृष्णा साहू द्वारा थाना लेमरू क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्तियों से मिलकर हालचाल जाना गया। कोरोना संक्रमण से बचाव, बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों एवम जहरीले जीव जंतुओं से बचाव के सम्बंध में समझाइश दिया गया ।साथ ही पुरुष बुजुर्गों को धोती, बनियान, छाता और महिलाओं को साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट और छाता वितरित किया गया। साथ ही वैक्सीन लगवाने हेतु समझाइश दिया गया।

Spread the word