बालकोनगर थाना तंबाकू मुक्त क्षेत्र बना

कोरबा 31 मई। स्मार्ट और क्रिएटिव पुलिसिंग के अंतर्गत जिले में कई काम किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत जिले में सबसे पहले बालकोनगर थाना परिसर को तंबाकूमुक्त क्षेत्र बना लिया गया है। इस काम को निरीक्षक राकेश मिश्रा ने व्यक्तिगत प्रयासों और अधिकारियों के उत्साहवर्धन से किया है। यहां के सभी स्टाफ को तंबाकू से दूर करने की शपथ दिलाने के साथ व्यवहारिक रूप से भी इस दिशा में काम करने को कहा गया है। यही नहीं परिसर में आने वाले फ रियादियों से लेकर अन्य लोगों को भी स्पष्ट रूप से इस व्यवस्था की जानकारी दी गई है।

निरीक्षक ने बताया कि व्यवस्था लागू किये जाने के बाद तंबाकू से बने किसी भी उत्पाद का उपयोग यहां के पर्सनल्स नहीं कर रहे हैं। यही नहीं अपने संपर्क के लोगों को भी इस बारे में मोटिवेट किया जा रहा है। उन्हें बताया जाना जारी है कि जीवन के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं। इस अभियान को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वैसे भी समय के साथ लोग जान चुके हैं कि क्या कुछ किया जाना बेहद जरूरी है और किन चीजों से दूरी बनाए जाने की आवश्यकता है।

Spread the word