संकट की घड़ी में शहर के युवा नेता ने किया महादान

कोरबा। कोरोना संक्रमण से आई आपदा से निपटने जहाँ लोग जरूरतमंदों को राशन , भोजन व सामग्री दान कर रहे हैं , वहीं शहर के युवा नेता ने संकट की घड़ी में एक जरूरतमंद को महादान कर पुनीत कार्य किया है ।जहां एक ओर पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, वहीं इस दौरान डायलिसिस मरीज जमनीपाली निवासी को अचानक बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई। उनके परिजनों ने रक्त समूह के सदस्य से संपर्क किया। रक्त समूह के सदस्यों ने सोशल मीडिया के सभी ग्रुप में डाल दिया था। तभी किसी ने युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल को फोन पर जानकारी दी कि किसी व्यक्ति को बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है फिर युवा नेता बद्री अग्रवाल ने तुरंत बिलासा ब्लड बैंक निहारिका पहुंचकर एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान किया।

बद्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन में जहां पूरे देश के अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा भी बंद है। मरीज केवल इमरजेंसी में ही देखे जा रहे हैं, वही दूसरी तरफ जिले में स्थित ब्लड बैंक भी रक्त की कमी से जूझ रही हैं। हर जरूरतमंद को रक्त के लिए एक ब्लड बैंक से दूसरी ब्लड बैंक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उसके बाद भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में रक्तदाता युवाओं द्वारा जरूरतमंद की मदद की जा रही है। वही युवा नेता बद्री अग्रवाल के द्वारा सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुवे अपने युवा टीम रक्तवीरों के सहयोग से अलग-अलग ब्लड बैंकों में रक्तदान कराया गया। बद्री अग्रवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सामाजिक डिस्टेंस शब्द का प्रयोग ना करते हुए फिजिकल डिस्टेंस शब्द का प्रयोग उचित रहेगा, क़्योंकि इसके बिना समाज के व्यक्ति का जीवन संभव नही हैं इसलिए एक दूसरे से 1 शारीरिक दूरी बनाए जाना आवश्यक है। अग्रवाल ने बताया कि मैंने अपनी 24 वर्ष की उम्र में 7वी बार रक्तदान किया है, इस समय हमारी छोटी सी मदद से किसी की जान बच सकती है.

Spread the word