मय्यत में शामिल होकर लौटे थे, 16 लोग आइसोलेट किए गए

कोरबा, । कटघोरा में 30 मार्च को हुई एक गमी में शामिल होने के लिए हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर, सुभाष ब्लाक, पुरानी बस्ती कोरबा के मुस्लिम परिवार भी गए थे। ये सभी 30 मार्च को ही वापस अपने-अपने घर लौट आए। कटघोरा में कोरोना के 7 मामले सामने आने के बाद हिस्ट्री खंगाली गई तो इनका पता चला। अब उपरोक्त लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ इनके निवास पहुंचकर दो दिन पहले ही होम क्वारेंटाइन कर दिया। इस बीच हाउसिंग बोर्ड कालोनी वाले परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य की कटघोरा से वापसी कल होना बताया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर के 8, सुभाष ब्लाक के 2 सदस्यों को टॉप इन टाउन होटल को बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया। इनके अलावा 6 और लोगों को भी क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। उक्त गमी में शामिल होने के लिए बलौदा बाजार, पेण्ड्रा, तारा अंबिकापुर मार्ग, नैला, भिलाई-दुर्ग व बगबुड़वा तखतपुर से कुल 11 सदस्य भी पहुंचे थे जिन्हें भी वहां होम आइसोलेट कर दिया गया है। इन मामलों के सामने आने के बाद संबंधित के पड़ोसियों में भय देखा जा रहा है।

Spread the word