क्वारेटाइन सेंटरों में कार्य के प्रति लापरवाही, तीन लोगों को नोटिस जारी

कोरबा 6 मई। पोड़ीउपरोड़ा अनुविभाग अंतर्गत क्वारेटाइन सेंटरों में पंचायत सचिव, प्रधान पाठक एवं प्राचार्य की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन ये लोग अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। जिस पर एसडीएम संजय कुमार मरकाम ने तीनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत साढामार के सचिव बहादुर सिंह मरावी द्वारा पसान तहसीलदार से फोन पर अभद्रता पूर्वक बात कर पूर्व में रुके 2 महीने के वेतन की बात कहते हुए, दिए गए निर्देशों का अवहेलना कर फोन काट दिया, जिसकी शिकायत पसान तहसीलदार सुशील कुलमित्र द्वारा एसडीएम पोड़ीउपरोडा से की गई थी, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर उनके निलंबन की सिफारिश की है।

इसी तरह उत्तर माध्यमिक विद्यालय लैगा के प्राचार्य नंदकुमार जायसवाल, प्रभारी प्राचार्य ललित कुमार चंद्रा ग्राम पिपरिया एवं साहिबा राम मरावी हाई स्कूल कर्री को मुख्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

Spread the word