छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी , 22 आईपीएस अधिकारियों के प्रभार बदले

raipur news action छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। गृह विभाग ने 22 आईपीएस अधिकारियों के प्रभार बदले हैं। इसमें बस्तर और दुर्ग रेंज आईजी के साथ तीन एडीजी और छह एसपी को बदला गया है। गृह विभाग के आदेश के अनुसार, खुफिया विभाग के एडीजी संजय पिल्ले को संचालक लोक अभियोजक और एफएसएल, अशोक जूनेजा को प्रशासन, एसटीएफ के साथ भर्ती चयन और पवन देव को पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। एसआईबी में पदस्थ डीआइजी सुंदरराज पी. को बस्तर रेंज का प्रभारी आईजी बनाया गया है। वहीं, बस्तर रेंज आईजी विवेकानंद को दुर्ग रेंज भेजा गया है। विवेकानंद करीब ढ़ाई वर्ष से बस्तर रेंज की कमान संभाल रहे थे। इसके साथ ही हिमांशु गुप्ता को आईजी इंटेलिजेंस, संजीव शुक्ला को डीआईजी कांकेर और रतनलाल डांगी को डीआईजी राजनांदगांव पदस्थ किया गया है। आइजी एसआरपी कल्लूरी को एक बार फिर बिना विभाग के मुख्यालय बुलाया गया है। उनके स्थान पर टीआर पैकरा को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
पांच जिलों को नए कप्तान मिले हैं। अजय यादव को दुर्ग एसएसपी, बीएस ध्रुव को एसपी राजनांदगांव, भोजराम पटेल को एसपी कांकेर, चंद्रमोहन सिंह को एसपी कोरिया और बीपी राजभानू को एसपी धमतरी बनाया गया है। बालाजीराव सोमावार को एसपी रेल तैनात किया गया है।
आईपीएस-नवीन पदस्थापना
मिलना कुर्रे – एआईजी पीएचक्यू

कमल लोचन कश्यप – सेनानी तीसरी वाहिनी अमलेश्वर, दुर्ग
प्रखर पांडेय – सेनानी 6वीं वाहिनी छसबल, रायगढ़

त्रिलोक बंसल – राज्यपाल के परिसहाय

विवेक शुक्ला – सेनानी 11वीं वाहिनी, छसबल, जांजगीर

केएल ध्रुव – सेनानी दसवीं वाहिनी, सूरजपूर

Spread the word