स्पीड रडार गन , तेज गति की वजह से सड़क पर होने वाले जानलेवा हादसों को रोकने मिलेगी मदद
कोरबा। हमारी पुलिस अब एक ऐसी अत्याधुनिक मशीन से लैस है, जिसकी मदद से तेज रफ्तार व ओवर स्पीड वाहनों को पकड़ा जा सकेगा। पुलिस मुख्यालय से भेजी गई स्पीड राडार गन यातायात पुलिस के हवाले कर दी गई है। इस मशीन के साथ ओवरस्पीड की वजह से होने वाले हादसों के लिए बदनाम डेंजर प्वाइंट्स पर निगाह रखना शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी गाड़ी, जो इस गन की राडार में ओवरस्पीड फर्राटे भरते कैद हुई, तो उसके चालक का लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।
मीडिया के समक्ष स्पीड राडार गन के इस्तेमाल के तरीकों, खूबियों और मंगाए जाने के उद्देश्य से एसपी ने मीडिया को रूबरू कराते हुए कहा कि खासकर बांगो से कटघोरा के बीच नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा ऐसे हादसे दर्ज किए गए हैं, जहां इस मशीन की मदद से ओवरस्पीड गाड़ियों को हाइटेक तरीके से पकड़ा जा सकेगा और तेज गति की वजह से सड़क पर होने वाले जानलेवा हादसों को रोकने मदद मिलेगी। वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार भी जिले की सड़कों पर बढ़ते सड़क हादसों का एक बड़ा कारण है। भारी वाहन, बस या जीप-कार की अत्यधिक गति, जल्दबाजी या रफ्तार के शौकीनों की वजह से कई बार राहगीरों की जान सांसत में पड़ जाती है। खासकर चारपहिया या उससे बड़े वाहनों की गति मापने व ओवरस्पीड पर लगाम कसने यातायात पुलिस स्पीड राडार गन का इस्तेमाल करेगी। हाइटेक तरीके से रफ्तार के शौकीनों पर लगाम कसने अभियान चलाकर स्पीड राडार गन की मदद से कार्रवाई भी की जाएगी।