टीकाकरण केंद्रों का दिल्ली से पहुंची केंद्रीय टीम ने लिया जायजा

कोरबा 9 अप्रैल। कोरोना महामारी की लड़ाई में सभी का सहयोग आवश्यक है। सरकार ने टीकाकरण की पहल की है जिसे कोविड नियम का पालन करते हुए सफल बनाने में सार्वजनिक सक्रियता के साथ भागीदारी जरूरी है। जिले टीकाकरण केंद्रों में वैक्सिन की उपलब्धता और अब तक हो चुके वैक्सिनेशन का जायजा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सप्ताह भर के भीतर 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को पहले डोज का टीका लगा लिया जाएगा।

यह बात प्रोफेसर सजल कुमार ने जिला अस्पताल में कही। जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण का औचक निरीक्षण करने के लिए दिल्ली केंद्रीय टीम गुरूवार को जिला अस्पताल पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे एम्स मेडिकल कालेज के प्रोफेसर कुमार ने बताया कि उनकी टीम को ग्यारह जिलों में कोविड की दशा और टीकाकरण केद्रों का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार से आदेश मिला है। जिसमें कोरबा जिला भी शामिल है। उन्होने बताया कि हाल ही में वे कोविड सेंटर पहुंचे है। उन्होने बताया कि केंद्र में सुविधाएं पर्याप्त हैं। दोपहर का समय होने के कारण सेंटर में कम लोग उपस्थित थे। इस संबंध में टीकाकरण अभियान प्रभारी से जानकारी ली गईए जिनके द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने टीका लगवा लिया है। टीम ने टीकाकरण केंद्र में उपलब्ध वैक्सिन डोज की भी जानकारी ली। टीम में कुल चार सदस्य शामिल थे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने बताया आवश्यकता अनुसार हाट स्पाट और कंटेनमेंट जोन में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए कहा गया है। टीम के सदस्यों ने टीकाकरण कार्य में लगे फ्रंट लाइन वारियर्स से टीका लगवाने के बारे में पूछताछ की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अमलों को सतर्कता बरतने की बात कही।

Spread the word