नक्सलवाद व कोरोना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह का भूपेश सरकार पर हमला

रायपुर 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह आज नक्सली घटना पर प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि छत्तीसगढ़ में भयावह की स्थिति बनी हुई है, एक तरफ कोरोना वायरस का संकट है वहीँ दूसरी तरफ नक्सली हमला कर रहे हैं, इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार की ओर से जवाबदार व्यक्ति नहीं है।

एक तरफ मुख्यमंत्री असम चुनाव में रैली कर रहे हैं, गृहमंत्री का आधा अधूरा बयान आया है। जवानों के पार्थिव शरीर बीजापुर नहीं पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री चुनाव अभियान में लगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्काल कैबिनेट की बैठक लेकर निर्णय लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि 2 साल में सरकार ने नक्सल को लेकर कार्य योजना नहीं बनाई, पुलिस पीछे हो गई, हमने बहुत हद तक नक्सलवाद पर कंट्रोल कर लिया था, सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव दिख रहा है।

Spread the word