सार्थक इस्पात कंपनी में हुए ब्लास्ट में घायल एक और मजूदर ने तोड़ा दम

अब तक तीन की मौत, पुलिस की पकड़ से बाहर ठेकेदार

रायपुर 29 मार्च। उरला इलाके की सरोना स्थित सार्थक इस्पात कंपनी में हुए ब्लास्ट मामले में गंभीर रूप से घायल हुए एक और मजदूर की रविवार देर शाम मौत हो गई। अब तक कुल 7 घायल में तीन की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं 5 मजदूरों में दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक युवक की पहले ही मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। जिसके बाद 7 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को महादेव घाट रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल मिल लाया गया था, जहां अब तक अब तक कुल 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को सार्थक इस्पात की भट्टी में सुबह ब्लास्ट हुआ था मौके पर उसी दिन पवन साहू नामक मजदूर की मौत हो गई थी वहीं घायल सुनील पटेल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है अब बचे 5 घायल मजदूरों में 2 की हालात चिन्ताजनक है। फिलहाल उरला थाना पुलिस ने मामला दर्जकर फरार ठेकेदार समेत सभी दोषियों की तलाश में शुरू कर दी हैं.

Spread the word