@ चार पैरों वाली महिला मायरटल कॉर्बिन

मायरटल कॉर्बिन का जन्म अमेरिका के टेनेसी शहर में हुआ था। मायरटल कॉर्बिन साल 1868 में जन्मी थीं। जब उनका जन्म हुआ तो उन्हें देखकर हर किसी के होश उड़ गए क्योंकि वह आम इंसान जैसे दो पैरों वाली महिला नहीं थीं बल्कि उनके चार पैर थे। जी हाँ, मायरटल कॉर्बिन के चार पैर थे और उनके उन पैरों को देखने के बाद सभी के होश उड़ गए थे। मायरटल कॉर्बिन कुल 60 साल तक जीवित रही थीं और उस दौरान तक उनके चारों पैरों को देखकर कई लोगों को हैरानी हुई। जब मायरटल कॉर्बिन का जन्म हुआ तो उनके दो पैर एकदम मजबूत और ठीक-ठाक थे लेकिन दो अन्य पैर कमजोर थे। अपने चार पैरों के चलते मायरटल कॉर्बिन को उठने-बैठने, चलने-फिरने में बड़ी परेशानी होती थी। वह दिन भर के कामों को बड़ी मुश्किल से कर पाती थीं। अपने चार पैरों के कारण वह लोगों के बीच बड़ी लोकप्रिय रहीं। केवल इतना ही नहीं बल्कि मायरटल कॉर्बिन को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था। आपको बता दें कि मायरटल कॉर्बिन ने शादी भी की थी और उन्हें 4 बेटियां और एक बेटा हुआ था। जिस दौरान मायरटल कॉर्बिन केवल 13 साल की थीं उन्होंने अपनी बायोग्राफी लिखी थी जिसने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। उस दौरान मायरटल कॉर्बिन की फैन फॉलोविंग में काफी इजाफा हुआ था। वैसे आज भी मायरटल कॉर्बिन के बारे में अगर कोई पढ़ता है तो हैरान रह जाता है।

Spread the word