सावधान ….बड़े-बड़े हॉटलों का किचन आपको बना सकता है बीमार

बड़े-बड़े हॉटलों का किचन आपको बना सकता है बीमार
न्यूज एक्शन- अगर आप बाहर का खाना खाने के शौकीन हैं तो बड़े-बड़े हॉटलों में खाना खाकर आप बीमार भी हो सकते हैं। इन बड़े-बड़े हॉटलों में मोटी रकम देने के बाद भी आपको साफ-सुथरा भोजन मिल जाए यह जरूरी नहीं है। औद्योगिक नगरी कोरबा में प्रदूषण का ग्राफ काफी ज्यादा है। लगभग हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की स्वास्थ्य व्याधि होती रहती है। ऐसे में अगर खानपान बिगड़ जाए तो सेहत पर इसका प्रतिकूल असर नजर आने लगता है। अगर इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जाए तो यह परेशानी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। वैसे भी भीषण गर्मी में बाहर का खाना खतरे से खाली नहीं है। बात करें बड़े-बड़े हॉटलों की तो यहां के किचन में साफ-सफाई का तनिक भी ध्यान नहीं रखा जाता। बड़े-बड़े कॉकरोच खाद्य पदार्थों से होकर गुजरते हैं। इसके अलावा जो किचन में बड़ा फ्रिज रहता है जिसमें वेज व नॉनवेज खाद्य सामग्री होती है उसमें भी गंदगी रहती है। कभी भी इन हॉटलों के किचन की जांच करना संबंधित विभाग जरूरी नहीं समझता।

Spread the word