कोरबा जिले में निःशुल्क टीकाकरण केंद्र बढ़ाया जायः हितानंद
कोरबा 7 मार्च। आज पंचवटी विश्राम गृह में सभी पार्षदों की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमहापौर, सभापति, आयुक्त, उप आयुक्त के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अधिकारियों द्वारा सभी पार्षदों से यह आग्रह किया गया की 60 साल से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु आग्रह करें, निजी अस्पताल एवं शासकीय अस्पतालों में पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। 45 वर्ष से ऊपर के बीमार व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाया जाए। इसके लिए पार्षद अपने वार्ड में अहम भूमिका निभाय।
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आग्रह किया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 8 जोन में शासकीय निःशुल्क टीकाकरण के केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए जो केंद्र चल रहे हैं उसमें काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने आग्रह किया की बालको जोन अंतर्गत 9 वार्ड आते हैं जहां की आबादी लगभग 70,000 से अधिक है बालको चिकित्सालय में बालकों कर्मियों को निशुल्क टीका लगाया जा रहा है जबकि निवासरत अन्य बीपीएल परिवार जिला चिकित्सालय दूर पड़ने के कारण टीकाकरण से वंचित हैं अतः बालकों स्थित नेहरू नगरए कूलिंग टावर के सामने उप स्वास्थ्य केंद्र में अति शीघ्र निशुल्क स्वास्थ्य टीकाकरण की व्यवस्था बनाई जाए। जिला चिकित्सा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही निःशुल्क शासकीय टीकाकरण केंद्र बालकों में शुरू कर दिया जाएगा।