कोषालय का खजाना खाली, वित्तीय वर्ष के अंत में नहीं हो पाई राशि आबंटित?

न्यूज एक्शन। वित्तीय वर्ष का समापन 31 मार्च को हो गया। इससे पूर्व विभिन्न विभागों के द्वारा राशि आहरण के लिए जिला कोषालय में चेक लगाए गए थे। 22 मार्च से लगाए गए इन चेकों का भुगतान 31 मार्च तक कर दिया जाना था, लेकिन राशि का वितरण नहीं हो पाया। इसकी वजह सर्वर डाउन को बताया जा रहा है। जबकि सूत्रों की मानें तो कोषालय का खजाना खाली पड़ा है। जिसके कारण विभागों के करोड़ों रुपए वित्तीय वर्ष समापन तक अटके रहे। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने में फंड का उपयोग किया है जिसके कारण कोषालय खाली हुआ है। बहरहाल वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए चेक से राशि का भुगतान नहीं हो पाने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। इसका कारण सर्वर डाउन होना है या फिर खजाना खाली है। यह तो जांच का विषय है।

Spread the word