कोरबा जिले के प्रत्येक थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्रों में की गई है जनता हेल्प डेस्क की स्थापना

क्षेत्र के फरियादियों को मिलेगी विषेध सुविधा

महिला और पुरुष सुविधा हेल्प डेस्क की स्थापना से हुई शिकायत सुनवाई में सहूलियत

कोरबा 7 मार्च। पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में थाने, चौकी और पुलिस सहायता केंद्र में आमजन को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जनता हेल्प डेस्क थाने के मुख्य द्वार के सम्मुख दृश्य स्थल पर प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी एवं कुशल महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर पुलिस अनु विभाग कटघोरा के अंर्तगत प्रत्येक थाना, चौकी, और पुलिस सहायता केंद्रों में नागरिक हेल्प डेस्क की स्थापना कर कुशल एवं अनुभवी पुलिस अधिकारी को तैनात कर की गई है।

आमजन को शिकायत निवारण  एवं अपराधिक प्रकरण में  शीघ्र ही प्रकरण के सम्बंध में त्वरित मार्गदर्शन करने एवं  समस्याओं का निराकरण हेतु  सहयोग प्रदान करने यह हेल्प डेस्क की स्थापना से आम नागरिकों में अपने बातों को सहज रूप में अभिव्यक्त करने में विशेष सहूलियत मिली है और लोग अपनी समस्याओं और परेशानियों को बिना झिझक के पुलिस तक पहुँचा रहे है जिस पर त्वरित कार्यवाही हो रही है।

इसी कड़ी में थाना बांगो में उल्लेखनीय कार्य करते हुए थाना प्रभारी अनिल पटेल एवं स्टाफ द्वारा थाने के सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों को पालन करते हुए हेल्प डेस्क में नियमित रूप से आम नागरिकों को सुविधा प्रदान की जा रही है।

Spread the word